मुंबई। नलिन सिंह की ‘इन्द्रधनुष’ सैफ अली खान की ‘तांडव’ को टक्कर देगी। फिल्मत ‘इंद्रधनुष, द ग्रे शेड्स ऑफ लव’ दिल्ली में बनी एक सस्पेंस थ्रिलर है। यह सच्ची घटना पर आधारित है। इस मूवी की पूरी शूटिंग दिल्ली में हुई है। सभी कलाकार भी दिल्ली के है। फिल्म नलिन सिंह के निर्देशन में पूरी हुई। इसकी कहानी और स्क्रिप्ट राजेश अहूजा ने लिखी है। सोमांश, सानवी, तालिया बेनस्टन, आयुष, अभय, निकेत, शिवानी, अगस्त्या मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे।
इंद्रधनुष 15 जनवरी को लगभग सभी ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रही है। यह फ़िल्म सैफ अली खान की ‘तांडव’ को कड़ी टक्कर देगी। फिल्म में लॉस एंजेलेस बेस्ड अभिनेत्री तालिया बेनस्टन बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आएंगी, जिन्होंने सैफ अली खान की फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में स्लोली-स्लोली गाना गाया था।
निर्देशक नलिन सिंह दिल्ली की लेखक, अभिनेता और निर्देशक हैं। वह एक प्रख्यात फिल्म निर्माता हैं। बीते 15 वर्षों से संचार उद्योग में काम कर हैं। नलिन सिंह ने ‘गांधी टू हिटलर’ नाम की एक फिल्म बनाई है, जिसे बर्लिंस फिल्म फेस्टिवल और कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। दुनिया भर में विभिन्न भाषाओं में इसे रिलीज किया गया था।
उनकी फिल्म ‘माय वर्जिन डायरी’ भी हिट रही थी, जिसने भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में डिस्ट्रीब्यूशन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वह अच्छा कंटेंट प्रदान करने के लिए जाने जाते है। उसके अपने प्रशंसक हैं। उन्होंने एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है।
नलिन सिंह ने कहा, ‘मेरी फिल्म में भले ही बॉलीवुड सितारे नहीं हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से कम बजट के साथ बहुत अच्छी फिल्में बनाते हैं। मैं तांडव और इसके सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देता हूं और यह उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आएंगी।‘