खनन टास्क फोर्स का ईट भट्ठा पर छापामारी, 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स ने कोनार नदी के किनारे अवैध ईट भट्ठा पर 15 जनवरी को छापामारी की। इस दौरान 16 लोगों पर गोमिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही सभी अवैध बंगला भट्ठा को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया है। अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को बीटीपीएस थाना और एक पेटरवार थाना में जब्‍त किया गया है।

छापामारी के दौरान जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, अंचल अधिकारी बेरमो, अंचल अधिकारी पेटरवार, SDO सीआई गोमिया, सीआई बेरमो, सहित पुलिस बल उपस्थित थे।

इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि यहां अवैध रूप से ईटा बनाया जा रहा था। भट्ठा तैयार किया जा रहा था, जिसको लेकर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि‍ आज जिस तरह मिट्टी की अवैध खुदाई करके लोग ईट भट्ठे का अवैध कारोबार कर रहे हैं, उससे नदी, नाला का अस्त्तित्व खतरे में पड़ गया है। जल है तो जीवन है। इसी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि‍ जो भी  इस धंधे में शामिल हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायगी।