MG हेक्टर 2021 लाएगा हिंग्लिश वॉयस कमांड

टेक्नोलॉजी नई दिल्ली
Spread the love

नई द‍िल्‍ली। MG हेक्टर 2021 में हिंग्लिश वॉयस कमांड के साथ आएगी। कार विभिन्न इन-कार फंक्शंस को नियंत्रित करने के लिए 35+ हिंग्लिश कमांड को समझ सकती है। प्रतिक्रिया दे सकती है। एसयूवी में ‘एफएम चलाओ’, ‘टेम्परेचर कम कर दो’ और इसी तरह के कई और कमांड होंगे।

MG हेक्टर 2021 में कई ऑप्शन उपलब्ध होंगे- सिंगल टोन (ब्लैक) इंटीरियर, डुअल-टोन इंटीरियर, डुअल टोन-एक्सटर्नल भी। हेक्टर 2021 में वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट हवादार सीटें (फर्स्ट-इन-सेगमेंट) भी होगा। हेक्टर 2021 में केबिन को आगे हवादार और प्रीमियम फील देने के लिए डुअल टोन बेज और ब्लैक इंटीरियर का विकल्प भी मिलता है।