मारवाड़ी युवा मंच ने स्थापना दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा ने महेश्वरी भवन के प्रथम तल पर सेवा सदन के सहयोग से रविवार को रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया। प्रथम रक्तदाता विजय सिखवाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में सरकार की गाइडलाइन का पालना किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। शिविर में आने वालों को सेनिटाइज किया गया।  

आज के रक्तदान शिविर में 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नागरमल मोदी सेवा सदन के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ का पूरा सहयोग मिला। कार्यक्रम के संयोजक ब्लड प्रभारी मयंक बुधिया, स्पर्श चौधरी, राघव जालान थे। यह जानकारी मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष लोधा, सचिव अमित चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अशोक लाठ, विष्णु प्रसाद, जयदेव धूत, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री पवन शर्मा, महेश्वरी सभा के अध्यक्ष शिव शंकर साबू, प्रदीप पटवारी, अभिषेक चौधरी, रवि आनंद, निखिल टिकमानी, रौनक झुनझुनवाला, यश गुप्ता, आयुष बाजोरिया, रोहित अग्रवाल, आयुष बुधिया, प्रतीक जैन, विनय नाहटा, विकास मोदी, सीमा चौधरी, अलका डीडवानिया, रेनू डीडवानिया, रक्षिता डीडवानिया, दिव्या कुमारी, दीपक जालान, अभिनव नारसरिया, मनीष टाटिया, श्रेयांश जैन उपस्थित थे।