नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
सचिन ने ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक हो कपिल पाजी। आपका जीवन खुशियों और स्वास्थ्य से भरपूर हो।”
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कपिल देव जी। आने वाला समय आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों भरा हो। आगामी वर्ष अद्भुत और स्वस्थ वर्ष हो।”
पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा, “दिग्गज चैंपियन और महान हरफनमौला कपिल देव पाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके ऊपर अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कृपा बनी रहे। जल्द ही आपको बहुत अच्छा अनुभव होगा। शुभ…


