रांची। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का ईलाज दिल्ली के एम्स में होगा। उन्हें रांची से विस्तारा एयरलाईन के विमान से 23 जनवरी की शाम दिल्ली ले जाया गया। उन्हें पिछले दो दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
लालू प्रसाद को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रिम्स से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इस दौरान उनके साथ बेटी मीसा भारती थी। पत्नी राबड़ी देवी और बेटा तेजस्वी यादव पहले ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये थे।
जानकारी हो कि होटवार जेल प्रशासन ने लालू के साथ राबड़ी देवी को भी दिल्ली जाने की अनुमति दी है। जेल प्रशासन ने फिलहाल एक महीने के लिए लालू को एम्स भेजने की अनुमति दी है। जेल आईजी बिरेन्द्र भूषण ने रिम्स निदेशक को चिट्ठी लिखकर इसकी इजाजत दी।
इससे पहले रिम्स प्रबंधन ने जेल प्रशासन को लालू की खराब तबीयत को देखते हुए उन्हें अविलंब दिल्ली ले जाने का आग्रह किया। रिम्स मेडिकल बोर्ड ने बैठक को लालू यादव को एम्स भेजने का फैसला लिया। उनके साथ आठ सदस्य मेडिकल टीम भी साथ में दिल्ली के लिए रवाना हुई।