इटली। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें पिछले हफ्ते ही ग्यूसेप कोंते सीनेट में विश्वासमत जीतकर अपनी सरकार को बचाने में कामयाब रहे थे। विश्वासमत जीतने में उन्हें गठबंधन का भरपूर सहयोग मिला था।
कोंते के पक्ष में 140 वोट पड़े थे और 16 सांसद गैर हाजिर रहे थे। कोंते के पक्ष में वोट डालने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी के नेतृत्व वाली मध्य-दक्षिणपंथी विचारधारा की पार्टी के दो बागी सांसद भी थे। सीनेट में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा 161 है।
सितंबर 2019 के बाद से इटली की सत्ता में रहा गठबंधन, इस महीने की शुरुआत में इटालिया वीवा पार्टी के छोटे लेकिन महत्वपूर्ण माने जाने वाले पूर्व प्रमुख माटेओ रेंज़ी के पद छोड़ देने के बाद कमजोर पड़ गया।इस हफ्ते संसद में एक प्रमुख वोट से आगे, पर हारने के लिए तैयार दिख रहे कोंते ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट को सूचित किया कि वह पद छोड़ रहे हैं, हालांकि उनके समर्थकों ने कहा कि यह एक नई सरकार बनाने के लिए एक कदम है।