मुंबई। अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप, बजरंग दल, आरएसएस सहित सभी हिन्दू संघठन मिलकर 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निधि संकलन अभियान शुरू करने जा रहे हैं। रविवार को बोईसर पश्चिम स्थित केशवनगर इलाके में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संकलन अभियान के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
जानकारी के अनुसार अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के लिए देशभर में संकलन निधि अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर आरएसएस,बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद द्वारा रविवार को बोईसर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संकलन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजन चंदन सिंह ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस ईश्वरीय कार्य में पूरे हिन्दू समाज का योगदान हो, इसलिए 15 जनवरी से 27 फरवरी तक पूरे देश में घर-घर जाकर निधि संकलन का कार्यक्रम तय हुआ है। इस अभियान में पालघर, बोईसर के हिन्दू धर्म व सामाजिक संघठन भाग ले रहे हैं।
हमारा लक्ष्य रहेगा कि अधिक से अधिक निधि संकलन की जाए। कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर तालुका संघ चालक विनोद वाजपेई,विहिप के बोईसर अध्यक्ष एसपी सिंह भाजपा नेता अशोक वडे,भाजपा के मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र संखे सहित संघ,विहिप,बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।