रांची। होंडा 2 व्हीलर्स ने झारखंड की राजधानी रांची में प्रीमियम बिग बाईक बिजनेस वर्टिकल-होंडा बिगविंग का शुभारंभ किया। यहां प्रीमियम मोटरसाइकलों (300सीसी से 500सीसी) की एक्सक्लुसिव रेंज के साथ राइडिंग प्रेमियों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा। यह होंडा की बिग-बाईकों के लिए एक्सक्लुसिव वन-स्टॉप सेल्स एंड सर्विस सेंटर है।
यह सेंटर रांची के कोकर चौक के समीप है। बिगविंग के उद्घाटन पर बात करते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर-सेल्स एंड मार्केटिंग यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि सितंबर में हमारी नई ग्लोबल मोटरसाइकल H’ness CB350 मिड-साइज मोटरसाइकल राइडरों में नया जोश लेकर आई। इसे शानदार शुरुआती प्रतिक्रिया मिली है। हम अपने उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होंडा बिगविंग का विस्तार कर रहे हैं।
रांची में बिगविंग का शुभारंभ करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से हम होंडा की रोचक मोटरसाइकलों को रांची के उपभोक्ताओं के करीब लाना चाहते हैं। उन्हें प्रीमियम मोटरसाइकलों की मिड-साइज रेंज के साथ लाभांवित करना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने पिछले साल गुरूग्राम में बिगविंग टॉपलाईन के उद्घाटन के साथ अपने प्रीमियम मोटरसाइकल बिजनेस नेटवर्क की नींव रखी। इसे आगे बढ़ाते हुए, इस वित्तीय वर्ष के अंत तक होंडा देश भर में अपने बिगविंग आउटलेट्स की संख्या को 50 तक विस्तारित करेगी।