हाय रे कलयुग, जमीन के लिए पिता को ही मार डाला

अपराध बिहार
Spread the love

औरंगाबाद। कलयुगी पुत्र ने सिर्फ 5 कट्ठा जमीन के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। औरंगाबाद के देवहि गांव में 5 कट्ठा जमीन के लिए 2 भाइयों में विवाद शुरू हुआ। बात बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गयी।

पिता राम सिहांसन सिंह ने बीच बचाव की कोशिश की।

बड़े बेटे जयराम ने पिता को मारना शुरू किया। इसकी पत्नी और ससुर भी उसके साथ पिटाई करने लगे। तीनों ने डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही लोग उनके घर में जमा होने लगे। छोटे बेटे चन्दन ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जयराम को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ जारी है।