गुरू न‍िकले ‘गुरु घंटाल’ अब पड़ेगी वसूली की मार

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने जिले के 32 मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के स्नातकोत्तर की डिग्री को फर्जी करार देते हुए अमान्य कर दिया है। इनमें से नौ प्रधानाध्यापक पद से रिटायर्ड भी हो गये हैं।

इन सभी का वेतन रोक दिया गया है और रिटायर्ड हो चुके शिक्षकों से वेतन की राशि वसूली जायेगी। इसके साथ अमान्य डिग्री पर प्रोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षकों को जहां पहले थे, वहीं भेज दिया जायेगा।

ज्योति कुमार ने कहा है कि अमान्य डिग्री के आधार पर प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने वाले 32 प्रधानाध्यापकों पर यह कार्रवाई की गयी है। इन सभी प्रधानाध्यापकों से कई बार स्नातकोत्तर की डिग्री की वैधता के संबंध में साक्ष्य मांगे गये थे, जो अब तक उपलब्ध नहीं कराये गये हैं।

इस कारण इन सभी के वेतनादि को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।