10वीं पास युवकों के लिए सुनहरा अवसर, आज ही करें अप्लाई

रोजगार
Spread the love

नई दिल्ली। 10वीं पास युवकों के लिए सुनहरा अवसर है। भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न डाक सर्किल में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जा रही है। अभी दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के डाकघरों में भर्ती हो रही है। यहां ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इसके तहत 3679 ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्ती होनी है।

विभाग के अनुसार आवेदक की शैक्षणिक योग्येता 10वी पास निर्धारित है। उसे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषयों 10वीं होना चाहिए। अंकों के आधार पर तैयार किए जाने वाले मेरिट के आधार पर आवेदकों का चयन होगा।

उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीादवारों को उम्र में 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष तक की छूट है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी, 2021 है। डाक विभाग के जीडीएस भर्ती पोर्टल appost.in पर अधिक जानकारी मिल सकती है।

सर्कलवार पदों की संख्या

दिल्ली सर्कल : 233 पद
आंध्र प्रदेश सर्कल : 2296 पद
तेलंगाना सर्कल : 1150 पद