सोशल मीडिया पर की दोस्ती, जन्मदिन की पार्टी मे बुलाया और ….

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

रतलाम। शहर केे युवा व्यापारी द्वारा सोशल मीडिया पर एक लड़की से दोस्ती की, फिर उसे जन्मदिन की पार्टी मे बुलाया और नशीला चाकलेट खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित फरार है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माणकचौक थाना क्षेत्र केे रामगढ़ तेेलियों की सड़क निवासी प्रफुल्ल पुत्र जीवनलाल जैन द्वारा करमदी स्थित गोदाम पर अनसूचित जाति की नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार किया। उसके विरूद्ध धारा 363,366ए, 342,376,506,376(डी)भादवि, 1/4,5(जी)/6 पाक्सो एक्ट 3(1)(डब्ल्यू)(आई)3(2)(वी)एसटीएससी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

बताया गया है कि युवक टाईल्स व्यापारी है। उसने नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और उसे बर्थडेे पार्टी के बहाने बुलाया जहां उसकेे साथ बलात्कार किया। दुष्कर्म के बाद आरोपित के दोस्त ने उसेे चांदनीचौक क्षेेत्र में छोड़ दिया, जहां से वह अपने घर पैदल चलकर रात 12 बजे पहुंची। बताते हैं कि यह एक गांव में रहने वाली 10वीं में पढऩे वाली बालिका है, उसके पिता मजदूरी करतेे है। लड़की को 80 फीट रोड़ पर बुलाया और उसे बाइक पर बिठाकर करमदी स्थित उसकेे गोदाम पर ले गया, जहां उसे खाने केे लिए चाकलेेट दिया, उसके बाद उसकेे साथ ज्यादती की गई। लड़की केे माता-पिता को जब पता लगा तो उसकी रिपोर्ट माणकचौक थाने में की गई, जहां उसकेे खिलाफ अपहरण, ज्यादती तथा पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस ने बालिका का मेडिकल भी कराया है। आरोपित को गिरफ्तार करने केे लिए कई जगह दबिश भी दी गई, लेेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया। आरोपित शादी-शुदा है, जिसका एक लड़का भी है।