नई दिल्ली। पुडुचेरी की वी. नारायणसामी सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे ए. नमाशिवायम ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। उनके साथ ही ई. दीप्तिमान और ए. जयकुमार ने भी कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस से निलंबित होने के बाद नमाशिवायम ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने ए. नमाशिवायम, ई. दीप्तिमान और ए. जयकुमार को प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर पार्टी में शामिल कराया। सिंह ने कहा कि पुडुचेरी में कांग्रेस को खड़ा करने वाले और पांच साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे नमाशिवायम ने राज्य सरकार के मंत्री पद और कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा महासचिव ने कहा कि नमाशिवायम और उनके साथ दीप्तिमान और जयकुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और भाजपा के सिद्धांतों से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर पुडुचेरी के भाजपा अध्यक्ष वी सामीनाथन भी उपस्थित रहे।