आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। गणतंत्र दिवस पर साईं नर्सिंग होम में ‘EYE UNIT’ का उद्घाटन वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने किया। इस अवसर पर डॉ उरांव ने कहा कि आंख हैं तो जहां है। बिना आंख के रंगीन दुनिया के नजारे नहीं देख पाएंगे। इसलिए आंखों को बचाये रखना जरूरी है। लोहरदगा जैसे छोटे से स्थान में नेत्र अस्पताल साईं नर्सिंग द्वारा खोला जाना उत्साहित करता है। आम जनता को नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध होने से महंगे खर्च से बचा जा सकता है। यहां प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत भी नि:शुल्क सुविधा प्रदान करना आम जनता के लिए लाभकारी है।
मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार भी नेत्र जांच और इसके उपचार के लिए प्रयासरत है। सरकार हर जिले में इसकी व्यवस्था करने के लिए प्रयास शुरू कर चुकी है। डॉक्टर उपलब्ध कराया गया है। सुविधा जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। स्वागत साईं नर्सिंग होम के संचालक आशीष कुमार सिंह (पिंटू सिंह ) औन मंच संचालन किशोर कुमार वर्मा ने गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक सह मंत्री प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस प्रतिनिधि शकील अहमद, सूखैर भगत, दीपक महतो, बीजेपी नेता त्रिवेणी दास, सामाजिक नेत्री मनोरमा एक्का, झारखंड आंदोलन कारी मोर्चा सचिव शहीद अहमद, मारवाड़ी यूथ मोर्चा के संदीप पोद्दार, हसीन अख्तर, प्रदीप राणा, पंकज पांडेय, राजेंद्र गुप्ता, मिंकू देव घरिया, मनोज दास, प्रमेंद सिंह, अनिल उरांव, शमूल अंसारी, राजेश लाल सहदेव, बबलू खान, अशित वर्मा, सलोमी लकड़ा, आकाश मनीष, अजय साहू, तरुण सेन, डॉ एसपी शर्मा सहित साईं नर्सिंग होम के डॉ सजल कर्मकार, डॉ रुपाली मित्रा, डॉ सत्यजीत भट्टाचार्य, डॉ मुकुल कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ एसके गुप्ता, डॉ मोबेशरा शबनम, डॉ आइलिन, राजेश देव आदि उपस्थित थे।