हावड़ा कालका मेल का नाम नेताजी एक्सप्रेस करने का ईसीआरकेयू ने किया स्वागत

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, धनबाद ने हावड़ा कालका मेल का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस करने के निर्णय का स्वागत किया है। संगठन के पदधारियों ने कहा कि देश के हर नागरिक के दिल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का एक अलग स्थान है। इसे शब्दों से बयान नहीं किया जा सकता। विशेष कर धनबाद रेल मंडल के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है।

पदधारियों ने कहा कि धनबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले गोमो रेलवे स्टेशन से नेताजी की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है। इसलिए पूरे देश के साथ साथ गोमो रेल नगरी के नागरिक इस निर्णय से खुश हैं। कालका मेल का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस करने का निर्णय स्वागत करने वालों में यूनियन के डीके पांडेय, एके दा, एनके खवास, टीके साहू, इस्माइल अंसारी, एके दास, तपन विश्वास, आरके सिंह, परमेश्वर कुमार और विश्वजीत मुखर्जी भी हैं।