अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, कोवैक्सीन जरूर लगवाएं : डीएम

उत्तर प्रदेश
Spread the love


कन्नौज। कोरोना टीकाकरण पूर्ण सुरक्षित है। दवाई भी और कड़ाई भी दोनों जरूरी हैं। दो गज की दूरी व साफ सफाई कोरोना टीकाकरण के बाद भी अति महत्वपूर्ण है। टीकाकरण अवश्य लगवाएँ और सुरक्षित रहें। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने मेडिकल कालेज तिर्वा, सी0एच0सी0 तिर्वा एवं जिला अस्पताल में आयोजित कोविड 19 टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित चिकित्सक एवं टीकाकरण हेतु आये कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूर्ण सुरक्षित है, इस हेतु फैलाई जा रहीं भ्रांतियां पूर्णत: गलत है। इन भ्रांतियों पर जनता व कोई अधिकारी कर्मचारी न ध्यान दें। उन्होंने ऑब्ज़र्वेशन रूम में 30 मिनट रह चुके व उपस्थित व्यक्तियों से जानकारी की जिसमें सभी की तबियत सही पाई गई, एवं टीकाकरण पूर्णतः सफल रहा।

उन्होंने बताया कि आज जनपद में कोविड 19 टीकाकरण में 04 केंद्रों पर आयोजित 13 सेशन में 1100 स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का सफल टीकाकरण किया गया जिसमें पूछे जाने पर सभी स्वस्थ्य पाए गए। टीकाकरण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, उपजिलाधिकारी तिर्वा व संबंधित चिकित्सक उपस्थित थे।