कोलकाता। बीजेपी को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता को भी निशाने पर लिया है। उनके बयान के बाद बंगाल की राजधानी में हंगामा मच गया है।
सांसद ने कहा कि बीजेपी के लोग जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं और रेप कर रहे हैं। रेप के आरोपी पंडितों के खिलाफ बीजेपी के लोग काले झंडे लिए प्रदर्शन करते हुए क्यों नजर नहीं आते हैं? ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये पंडित इन लोगों की पार्टी के ही होते हैं। ये लोग भगवा लबादा ओढ़े जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं। रेप-गुंडागर्दी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को निशाने पर लेते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी के सबसे बड़े एजेंट अधीर रंजन चौधरी हैं। वह वाम दलों के साथ कांग्रेस का गठबंधन ठीक से होने नहीं देंगे, क्योंकि वो बीजेपी के सबसे बड़े एजेंट हैं। अर्जुन सिंह पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि अर्जुन सिंह सुपारी किलर है। वह बाहुबली और गुंडा होने के चलते मशहूर हैं।