लगातार हो रही प्रवासी पक्षियों की मौत, डरे हुए हैं लोग

Uncategorized
Spread the love

प्रशांत अबष्ठ

बोकारो। जिले के गोमिया में प्रवासी पक्षियों के मरने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में बॉडीया उत्तरी पंचायत में 4 विदेशी पक्षियों का मौत की खबर से सनसनी फैल गई है। इन पक्षियों की भी मौत तड़पकर और मुंह से खून निकलने से हुई है। ग्रामीणों ने उन्हें दफना दिया है।

होसिर के एक होटल के समीप एक कबूतर के भी मरने की सूचना ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों ने उसे प्लास्टिक में भरकर दफन कर दिया। लगातार हो रही प्रवासी पक्षियों की मौत से स्थानीय लोग डरे हुए हैं।

इस बारे में पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ सुरेश प्रसाद ने बताया कि जब तक किसी पक्षी के स्वैब की जांच नहीं हो जाती है, बीमारी की पुष्टि करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। कच्चे मांस और अंडा खाने से परहेज करना करनी चाहिए।