
रांची। कोल इंडिया लिमिटेड की जेबीसीसीआई-10 के तहत गठित स्टैंडर्डराइजेशन कमेटी की बैठक 23 जनवरी को बुलाई गई है। बैठक रांची में 11 बजे से होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसमें कुछ नीतिगत निर्णय होने की संभावना है। बैठक में यूनियन के जेबीसीसीआई सदस्य बीएमएस से सुरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर घुरडे, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, एसके पांडेय, एटक से रमेंद्र कुमार और सीटू के डीडी रामानंदन सहित संबंधित अधिकारी सम्मिलित होंगे।