कोल इंडिया और एसईसीएल के निदेशक को मिला अतिरिक्त प्रभार

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया और एसईसीएल के एक-एक निदेशक भी 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। अब तक इन पदों पर नये निदेशक का चयन नहीं हुआ है। इस कारण कंपनी के वर्तमान निदेशकों को ही इन पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद कोल इंडिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) आरपी श्रीवास्तव 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इस पद का अतिरिक्त प्रभार वहां के निदेशक (विपणन) एसएन तिवारी चौधरी को सौंपा गया है। वे 1 फरवरी को इसका प्रभार लेंगे। इसके बाद छह माह या नियमित नियुक्ति होने तक निदेशक (कार्मिक) के प्रभार में रहेंगे।

एसईसीएल के निदेशक कार्मिक आरएस झा 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इस पद का अतिरिक्त प्रभार वहां के निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी को सौंपा गया है। वे 1 फरवरी को इसका चार्ज लेंगे। इसके बाद छह माह या नियमित नियुक्ति होने तक निदेशक (कार्मिक) के प्रभार में रहेंगे।