कार ने ट्रक को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल

बिहार
Spread the love

सासाराम। सासाराम में NH-30 पर एक स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर ट्रक से हो गई। घटना में 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पटना की एक दवा कंपनी के एमआर थे। सामने से एक तेज गति ट्रक को आते देख बचने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर जबरदस्त थी। कार पूरी तरह बैंड हो गई।

मरने वाले की पहचान अमन कुमार व उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई। रवि प्रकाश सुधाकर, अजित कुमार ज्यादा घायल हैं। रंजन कुमार को अपेक्षाकृत कम चोट लगी है। ड्राइवर का कुछ पता नहीं है।