उत्तर प्रदेश। बर्ड फ्लू पूरे देश में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। इसने यूपी को भी अपने चपेट में ले लिया है। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद कानपुर चिड़ियाघर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि सबको सतर्क कर दिया है। पशुपालन विभाग इसमें काम कर रहा है। कानपुर में संभावना बनने के बाद सैनिटाइजेशन हो रहा है। मुझे भरोसा है कि हम जल्दी ही बर्ड फ्लू पर काबू पा लेंगे।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में चल रही है, लेकिन हमें कोरोना के प्रति सावधानी बरतनी पड़ेगी। बर्ड फ्लू सामने आ रहा है। उसमें भी सावधानी बरतें। सरकार अपने कार्यक्रमों के साथ आपके बचाव के लिए कार्य करेगी। हमारे लिए एक-एक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है।