
मुंबई। बिहार के राजेश सिंह वॉलीवुड में अपना पैर जमाते जा रहे हैं। प्रतिभा की बदौलत उन्हें एक के बाद एक काम मिल रहा है। वे अपने उत्तरदायित्व को बखूबी निभा भी रहे हैं। कई फिल्मों और सीरियल में काम कर चुके राजेश सिंह आजकल लोनावला में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। इसकी शूटिंग लगभग समाप्त हो चुकी है।
हाल ही में उन्हें सावधान इंडिया के लिए साईन किया गया है। इसकी शूटिंग शीघ्र ही शुरू होगी। सावधान इंडिया माहिर फिल्म्स के बैनर बनने वाली बहुचर्चित शो है, जो स्टार भारत चैनेल पर प्रसारित होती है। यह शो अपने आस पास हो रही घटनाओं पर आधारित है, जो दर्शकों को किसी अनहोनी से सचेत और जागरूक करता है। राजेश कई टीवी सीरीज में काम कर चुके हैं।
यह पहली बार होगा जब राजेश किसी टीवी क्राइम शो साईन किये हो। उन्होंने कहा कि इस बार मैं क्राइम शो कर रहा हूं। मेरे प्रशंसकों ने हमेशा मेरा साथ दिया है। आशा करता हूं कि आगे भी इसी तरह दर्शकों का साथ बना रहेगा। उन्होंने प्रशंसकों समेत सभी भारतवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।