नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए चल रहे ड्राई रन के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। देश में सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन मिलेगी। इसकी घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने की।
केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया था कि कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी, क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगी। इसपर डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में फ्री होगी।