जागरूक मतदाता बनें, मतदान अवश्य करें : उपायुक्त

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। 11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2021 पर समाहरणालय परिसर में 25 जनवरी को कार्यक्रम हुआ। इसमें नये मतदाताओं सहित अन्य उपस्थित मतदाताओं को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने मतदाता शपथ  दिलाई। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि दुनिया में सबसे बेहतर व्यवस्था लोकतांत्रिक व्यवस्था है, जो हमारे देश में है। देश में 18 वर्ष की उम्र में युवा मतदाता बन जाता है। उसे सरकार चुनने का अधिकार मिल जाता है। इसलिए मतदान अवश्य करें।

उपायुक्त ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश में तीन विधानसभा, राजस्थान में के सिवाना में विधानसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में लोकसभा चुनाव में देश की चुनाव प्रक्रिया को जानने का मौका मिला। वहां देखा कि अब शहरी मतदाता भी जागरूक हो रहे हैं। मतदान कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा भी लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाता है। पहले मतदान 30-35 प्रतिशत हुआ करते थे। अब कई जगहों पर 80 फीसदी तक मतदान होता है।

जिले में 16,261 नये मतदाता बढ़े

उपायुक्त ने कहा कि मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में इस वर्ष 16,261 नये मतदाता जिले में जुड़े हैं। इनमें 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 11658 और 69-बिशुनपुर में 4603 नये मतदाता शामिल हैं। वहीं मतदाता सूची में संशोधन से 1845 मतदाताओं का नाम अपडेट किया गया। 2025 मतदाताओं की सूची ऐसी थी जो गलत थे, उसे हटाया गया। इस कार्य में सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अपने मत का प्रयोग अवश्य करें : उप विकास आयुक्त

उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा ने कहा कि मतदान की तिथि के दिन अक्सर देखा जाता है कि शहरी क्षेत्रों या संभ्रांत परिवारों के लोग घूमने-फिरने, पिकनिक मनाने या सिनेमा देखने चले जाते हैं। यह प्रथा सही नहीं है। मतदाता के रूप में आपका कर्तव्य है आप मतदान का प्रयोग अवश्य करें। मतदान कर हम अपने प्रतिनिधि को चुन सकते हैं। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करना जरूरी है।

कभी भी जुड़वा सकते हैं नाम : अनुमंडल पदाधिकारी

अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि मतदाता संबंधी जानकारी 1950 डायल कर ली जा सकती है। मतदाता  सूची में नाम जोड़े जाने का कार्य पूरे वर्ष भर चलता है, लेकिन वर्ष के अंत में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाता है। इसके लिए फार्म-6 उपलब्ध है। इस वर्ष विशेष मतदात पुनरीक्षण कार्यक्रम में महिला मतदाताओं को जोड़े जाने पर विशेष फोकस किया गया था। इससे मतदाता सूची के लिंगानुपात में सुधार आया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व मतदाताओं का लिंगानुपात 976 था, जो बढ़कर 982 हो गया। जिले में अब 1,66,776 पुरूष एवं 1,63,747 महिला मतदाता समेत कुल 3,30,523 मतदाता हैं।

मोबाइल पर मिल सकता है ई-इपिक कार्ड

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा एक ई-सेवा प्रारंभ की गई, जिसके माध्यम से कोई भी मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ चुका है। वे अपना ई-इपिक कार्ड एनवीएसपी पोर्टल या भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट के माध्यम से अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं।

11 युवा मतदाताओं को दिया गया इपिक कार्ड

उपायुक्त समेत विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा आज के कार्यक्रम में 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं के बीच इपिक कार्ड का वितरण किया गया। इनमें मानसी मित्तल, पुलकित अग्रवाल, विशाल गुप्ता, कविता शर्मा, गुलशबा परवीन, अर्शी सबा, मो0 समीर, ऋषिराज गुप्ता, गगन राम, चंचला खुशी व तृष्या सिन्हा शामिल हैं। इसके अलावा दो दिव्यांग नये मतदाताओं तजमैरी खातून व रुक्सार अंसारी को इपिक कार्ड वितरण किया गया।

14 बीएलओ को दिया गया प्रशस्ति पत्र

मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए 14 बीएलओ को इस मौके पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें बालमती देवी, यशोदा देवी, शीतल तिर्की, सीमा देवी, पूनम मिंज, रुक्मणी उरांव, प्रतिमा तिग्गा, विश्वनाथ प्रजापति, तारामनी कुजूर, सहजीब सबा, रुमाना तबस्सुम, रमेश कुमार साहू, शमशाद खातून और महजबीन आलम शामिल हैं।

इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में किस्को में प्रज्ञा संचालक इमरान को भी इपिक कार्ड प्रदान किया गया।

मतदाता जागरुकता रथ को दिखायी हरी झंडी

कार्यक्रम के मतदाता जागरुकता रथ को उपायुक्त द्वारा हरी झंडी दिखायी गयी। इस रथ के जरिये सभी पंचायतों में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने से संबंधित प्रचार किया जाएगा। कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी नारायण राम समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व विभिन्न कार्यालयों के कर्मी मौजूद थे।