नई दिल्ली। बंधन बैंक भारतीय सेना को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी। शौर्य सैलरी अकाउंट के लिए भारतीय सेना के साथ बैंक ने एक समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया। यह सैलरी अकाउंट भारतीय सेना के वीर जवानों को विशेष बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेगी।
लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता की उपस्थिति में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल, रवीन खोसला, महानिदेशक (एमपी एंड पीएस) और बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर घोष ने इस समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किया।
बंधन बैंक शौर्य सैलरी अकाउंट की सेवाएं, बैंक के नेटवर्क में शामिल बैंकिंग आउटलेट्स के जरिए भारतीय सेना के सेवारत कार्मिकों को उपलब्ध करायी जायेगी। इस खाता के धारकों के लिए कई सुविधाएंउपलब्ध होंगी। शून्य बैलैंस की सुविधा के साथ 1 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस पर 6% ब्याज, विभिन्न एटीएम में असीमित नि:शुल्क ट्रांजेक्शंस, शौर्य वीजा प्लेटिनम डेबिट कार्ड के निर्गमन एवं वार्षिक शुल्क पर छूटऔर असीमित नि:शुल्क एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस, डीडी ट्रांजेक्शंस।
बंधन बैंक शौर्य सैलरी अकाउंट, स्वयं व परिसंपत्तियों संपत्तिकी सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसमें 30 लाख रुपये का नि:शुल्क व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, 1 करोड़ रुपये का वायु दुर्घटना कवर और खाताधारक की दुर्घटनाजनक मृत्यु की स्थिति में आश्रित बच्चे को 4 वर्षों तक प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक का नि:शुल्क शैक्षणिक लाभ शामिल है।