अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-2 से हराया

खेल
Spread the love


ब्यूनस आयर्स। विश्व की नंबर दो टीम अर्जेंटीना ने 2-1 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-2 से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की। हालांकि शुरुआती 33 मिनट तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई।

पहला गोल मैच के 25वें मिनट में आया। मैच के 25वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी कार्नर मिला,जिसे मीकाला रीतेगुई ने गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि 34 वें मिनट में नवजोत कौर के बेहतरीन पास पर शर्मिला ने गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद गुरजीत कौर ने 40 वें मिनट में बेहतरीन गोल कर भारत की बढ़त 2-1 कर दी।

हालांकि इसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने आखिरी क्वार्टर में दो गोल कर 3-2 से मैच अपने नाम किया। ये गोल मैच के 50वें मिनट में ऑगस्टिना गोर्जालनी और 57 वें मिनट में ग्रेनाटो मारिया ने की। भारतीय महिला हॉकी टीम शुक्रवार को अपने अगले मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना करेगी।