गिरिडीह। गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में एक बच्चे को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। फिलहाल बच्चे का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि एक बिन ब्याही मां के छह माह के बच्चे को किसी ने जहर देकर मार देने की कोशिश की।
दरअसल पिछले दिनों प्रेम प्रसंग में एक युवती बिन ब्याही मां बन गई थी। मामला थाने तक पहुंचा था, तो पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के घर रहने का निर्देश दिया। पुलिस के निर्देश के बाद युवती अपने प्रेमी के घर में रह रही थी। वही उसका प्रेमी फरार हो गया था।
बाद में इस युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया और युवती अपने बच्चे के साथ अपने प्रेमी के घर में ही रह रही थी।
आरोप है कि प्रेमी के घर वालों ने ही बच्चे को मारने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।