- मंच का 18 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन
पाकुड़। भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में पाकुड़ जिले के आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ 27 जनवरी को बैठक हुई। इसमें मंच की 18 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से अमित दास को जिला अध्यक्ष, शुभम कुमार साहा, हेमंत कुमार, नंद किशोर मंडल, चांद देव घोष, शमसेर अहमद को जिला उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार अग्रवाल को जिला सचिव, सुबल यादव को सह सचिव, मानवेल सोरेन को कोषाध्यक्ष, दिनेश यादव को सह कोषाध्यक्ष, माईकल मरांडी को संगठन मंत्री, कजिरूल शेख को जिला मीडिया प्रभारी बनाये गये हैं।
मईनुल हक को जिला प्रवक्ता, विक्रम कुमार मिश्रा को विधानसभा प्रभारी और प्रदीप कुमार साहा, धर्मेंद्र कुमार, राधेश्याम रविदास का कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयन किया गया l मौके पर मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान एवं केंद्रीय महासचिव आनंद किशोर पंडा भी उपस्थित थे।
केंद्रीय पदधारियों ने मंच के सभी नवनियुक्त जिला कमेटी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी। पाकुड़ जिले के हर प्रखंड और ग्राम पंचायतों में मंच की ओर से सदस्यता अभियान व सूचना अधिकार जागरुकता शिविर चलाकर आम लोगों को सूचना का अधिकार के प्रति जागरूक करने को कहा गया।