- सामाजिक जिम्मेवारी के तहत देश के 7 राज्यों में 101 स्थानों पर एक साथ हुआ कार्यक्रम
रांची। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अपने 7 राज्यों की 47 शाखाओं और 23 चैप्टर के साथ 101 स्थानों पर 14 जनवरी को एक साथ रक्तदान शिविर लगाया। यह प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इसमें छात्र, सदस्य और अन्य लोगों ने रक्तदान किया। कोविड-19 महामारी में सामाजिक जिम्मेदारी और रक्तदान की जरूरत को देखते हुए इसका आयोजन किया गया।
राजस्थान के कोटा से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने एक साथ इस रक्तदान शिविर का वर्चुअल उद्धघाटन किया। उद्धघाटन सत्र में इंस्टिट्यूट के नेशनल प्रेसिडेंट अतुल गुप्ता, वाईस प्रेसिडेंट निहार जम्बूसरिया (मुंबई), सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के अध्यक्ष देवेंद्र सोमानी, इंस्टिट्यूट की रांची शाखा की अध्यक्ष मनीषा बियानी सहित सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल की सभी शाखाओं के अध्यक्ष और पदधारियों ने समारोह में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मनीषा बियानी ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि इंस्टिट्यूट की रांची शाखा ने कोविड-19 के लॉकडाउन के समय भी RIMS ब्लड बैंक के अनुरोध पर अप्रैल में और सीए स्थापना दिवस पर जुलाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि अशिक्षा और भ्रांतियों के कारण लोग रक्तदान से बचना चाहते हैं। रक्तदान द्वारा ना केवल हम दूसरे लोगों की जान बचाते हैं, अपितु इससे शरीर को नई एनर्जी मिलती है। ह्रदय रोग का संकट कम होता है। लिवर रोग से बचाव होता है।
रांची में आईसीएआई भवन में RIMS ब्लड बैंक के सहयोग से और माहेश्वरी भवन में सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 66 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर को लोगों के बीच ले जाने और सफल बनाने के लिए रांची के प्रसिद्ध साइकिलिस्ट राजीव टाक, विनय विभाकर और उनकी टीम ने 100 किलोमीटर साइकिलिंग की। इसके माध्यम से लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया। साथ ही, 10 जनवरी, 2021 को JAP ग्राउंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रांची के ऑफिसर के साथ एक मित्रवत क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा की देखरेख में हुआ। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विवेक शर्मा, इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के सचिव प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज मक्कड़, पूर्व अध्यक्ष संदीप जालान, कार्यकारिणी सदस्य निशा अग्रवाल, विनीत अग्रवाल और स्टूडेंट्स एसोसिएशन के पदधारी हर्षित गोयल, रुचिका जैन, रौनक विजयवर्गीय का योगदान रहा।