स्प्रिट से हुए विस्फोट में सोनपुर थाना के दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी झुलसे

बिहार
Spread the love

सोनपुर। सोनपुर थाना क्षेत्र के बबूरबानी गांव में शराब भट्ठी पर छापेमारी अभियान के दौरान शराब नष्ट करने के दौरान स्प्रिट में हुए भीषण विस्फोट में सोनपुर थाना के एक दारोगा समेत चार पुलिस के जवान झुलस गए।

सभी जवानों को तत्काल इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। सोनपुर थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के बबूरबानी गांव में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस की टीम वहां नकली विदेशी शराब बनाने के कारखाने पर रेड करने के बाद बगल के खेत में बरामद शराब को नष्ट कर रही थी।

इसी बीच वहां रखे स्प्रिट में माचिस जलाते ही भयंकर आवाज के साथ विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के बाद उक्त स्थल पर भगदड़ मच गयी। इस घटना में एक दारोगा समेत चार सिपाही बुरी तरह झुलस गए।