रांची में 160 रुपये प्रति लीटर कीमत वाला 100 ऑक्टेन पेट्रोल लॉन्‍च

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के बाद 16 जनवरी को इंडियन ऑयल ने कांके स्थित कांके सर्विस सेंटर पर एक्सपी-100 पेट्रोल लॉन्‍च किया। एक्सपी 100 उच्च स्तर का इंधन है, जो स्पोर्ट्स एवं हाई एंड गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है। एक्सपी-100 की ऑक्टेन वैल्यू 100 होती है, जो कि‍ देश में सिर्फ इंडि‍यन आयल उपलब्ध करा रहा है। रांची में इस ईंधन की कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है।

रांची मंडल के उप महाप्रबंधक कौशिक चैटर्जी ने बैलून उड़ाकर और पहले ग्राहक आयुष कुमार के स्पोर्ट्स बाइक में पेट्रोल डालकर इसकी शुरुआत की। ईंधन लेने वाले ग्राहकों को झंडा दिखाकर पंप से रवाना किया। वर्चुअल माध्यम से पटना स्थित बिहार राज्य कार्यालय से कार्यकारी निदेशक और राज्य मुख्य विभाष कुमार भी समारोह में जुड़े हुए थे।

उद्घाटन समारोह में रांची मंडल कार्यालय के अधिकारी जाहिद सईद, सतीश कुमार, चंचल प्रसाद, आदित्य तिग्गा, रीना कुमारी, डीलर रोहित मोदी, कैलाश मोदी, नीरज भट्टाचार्य, विनोद रंजनश्‍ प्रमोद कुमार, राहुल सहित ग्राहक उपलब्‍ध थे।