राजगीर के मुख्य बाजार में शाम को अचानक हथियार बंद बदमाश पहुंचे और लोगों को मारना-पीटना शुरू कर दिए। हल्ला हंगामे के बीच पुलिस आई, पर हर तरफ लाठी व पथराव को देखकर भाग खड़ी हुई। बचाव के लिए लोगों ने जल्दी-जल्दी दुकानें बंद करनी शुरू कीं, पर दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए।
बदमाश महिलाओं को छेड़ रहे थे और लोगों को डंडे और रॉड से पीट रहे थे। सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर रहे थे। हर तरफ बचाओ-बचाओ और दर्द की चीख मची थी। तांडव करने के बाद अपराधी जैसे आए वैसे ही हथियार लहराते चले गए। बाद में लोग धरने पर बैठ गए और आगजनी कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बाजार अब भी बंद है। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है। शहर छावनी में तब्दील है। डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने हॉस्पिटल पहुंच कर घायलों से हालचाल पूछा और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।