
रांची । एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट और सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि) दिल्ली शाखा रांची के सयुंक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कांके प्रखंड के बुटी रोड स्थित डुंगरदगा ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन के प्रांगण में वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।
इस क्रम में डुंगरदगा ग्राम पंचायत एवं आस पास की विभिन्न बस्तियों से आए हुए निर्धन, लाचार, दिव्यांग, वृद्ध महिला और पुरूषों के बीच संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, नंद किशोर चौधरी की देखरेख मे 138 कंबलों का वितरण किया गया।
संस्था के उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के सह-संरक्षक बसंत कुमार गौतम, ओमप्रकाश सरावगी, सीताराम चौधरी, अमित पोद्दार, धीरज कुमार गुप्ता एवं इनके अलावा भी संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे।