बाबा मंदिर में 31 दिसंबर से स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं

Uncategorized
Spread the love

बिना मास्क के मंदि‍र परिसर में प्रवेश पर रोक

देवघर। विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 31 दिसंबर से अर्घा के माध्यम से जलार्पण किया जायेगा। स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं होगी। बिना मास्क के मंदि‍र परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह नियम 2 जनवरी तक लागू रहेगा।

अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में नव वर्ष, बसंत पंचमी को लेकर बाबा मंदि‍र में सुरक्षा-व्यवस्था और विधि व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। उन्होंने नववर्ष, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए कोविड नियमों के पालन के साथ मास्क की अनिवार्यता को मंदिर प्रांगण में पूर्ण रूप से लागू करने का निर्देश संबंधित अधिकारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दिया। पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में दिया।

बाबा मंदिर प्रभारी ने कहा कि मंदिर और जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारियों को सुनिश्चित करते हुए अवगत कराएं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारि‍यों को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिये गये।

श्री यादव ने कहा कि 1 जनवरी, 2021 के अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। इस दौरान श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन-पूजन कराने के लिए 31 दिसंबर, 2020 की मध्य रात्रि से 2 जनवरी, 2021 तक दर्शन-पूजन की नई व्यवस्था लागू की गई है।

बाबा मंदिर प्रातः 3.05 बजे सरकारी पूजा के लिए खोला जायेगा।

सरकारी पूजा के बाद प्रातः 4 बजे से संध्या 4 बजे तक बाबा मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जायेगा।

अर्घा के माध्यम से जलार्पण किया जायेगा। स्पर्श पूजा की अनुमति नहीं होगी।

श्रृंगार दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित सरस्वती मंदिर के रास्ते संस्कार मंडप होते हुए गर्भ से दर्शन करते हुए बाहर निकल जायेंगे। साथ ही मंदिर के सभी दरवाजे खुले रहेंगे।

श्रद्धालुओं को मास्क का उपयोग और समाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

बिना मास्क के मंदि‍र परिसर में प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी।