इन शिक्षकों को नहीं मिलेगा दिसंबर का वेतन, होगी कार्रवाई, जानें वजह

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड में कई शिक्षकों को दिसंबर महीने का वेतन नहीं मिलेगा। उनपर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। इसकी वजह माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 28 दिसंबर को भेज पत्र में साफ किया है।

निदेशक ने अपने पत्र में लिखा है कि 21 दिसंबर, 2020 से वर्ग 10 और वर्ग 12 की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है। कक्षाओं का संचालन शुरू करने के लिए निर्गत आवश्‍यक दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया (Sop) के पालन के आलोक में बिना किसी सूचना एवं अनुमति के विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षक, जो प्रतिदिन विद्यालय में अध्यापन कार्य नहीं कर रहे हैं, का माह दिसंबर, 2020 का वेतन भुगतान लंबित रखने तथा उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्वाई करने का निर्देश दिया गया है।

निदेशक ने पुन: इस संदर्भ में याद दिलाते हुए निर्देश दिया है कि दोषी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों (TGT) को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए की गई कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को शीघ्र अवगत कराया जाय। दोषी स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (TGT) को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई संबंधी प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करायी जाय। इसे अतिआवश्यक समझा जाय।