आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का पैसा निकाल कर घर जा रहे एक बुजुर्ग से दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधी तीस हजार लूटकर भाग गये। घटना बैंक ऑफ इंडिया के सामने ब्लॉक जाने वाले रास्ते में घटी।
बताया जाता है कि कुटमु ब्लॉक निवासी सहदेव उरांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिला है। मिस्त्री और सीमेंट आदि का भुगतान करना था। इसके लिये उन्होंने बैंक से 40,000 रुपये की निकासी 16 दिसंबर को की। बैंक के सामने ब्लॉक जाने वाले रास्ते के पास किसी मिस्त्री को दस हजार का भुगतान किया।
तीस हजार नकद अपने हाथ में लिए घर जा रहे थे। अचानक बाईक में सवार दो अपराधी उनके हाथ से पैसा छीनकर तेज गति से भाग निकले। मामले की जानकारी थाना प्रभारी मंटू कुमार को दी गयी। वे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बैंक और क्षेत्र की सीसीटीवी आदि को खंगालते हुए पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।