सुबह से शुरू हुआ बन्द का असर ट्रेन और ट्रक रोक रहे बन्द समर्थक

बिहार
Spread the love

बिहार। कृषि कानून की वापसी को लेकर 8 दिसंबर को आहूत बन्द का असर बिहार में सुबह से ही दिखने लगा। बन्द आयोजकों ने सुबह 11 बजे से चक्का जाम करने की बात कही थी, लेकिन सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया। सुबह 6 बजे के आसपास बन्द समर्थक रेल की पटरियों और विभिन्न सड़क मार्ग पर जुटने लगे।हंगामा शुरू किया, चक्का जाम करने लगे।

सुबह दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन के पास कोलकाता-जय नगर एक्सप्रेस को रोकवा दिया। पटना में विभिन्न सड़कों पर बन्द समर्थक हंगामा करते हुए घूमने लगे। राजद कार्यकर्ताओं ने खगड़िया में ट्रकों को रोक दिया। पूरा शहर सुबह से जाम है। सहरसा से सुपौल जा रही ट्रेन रोकी गई। श्रमजीवी एक्सप्रेस को बिहार शरीफ में ही रोक दिया गया। समर्थक सभी रेल और सड़क मार्ग बंद करने की चेतावनी देते घूम रहे हैं।