सतर्क रहें युवा, लग जाएगी चपत

पोस्टमार्टम
Spread the love

युवा सतर्क रहें। इसपर ध्‍यान नहीं दें, वर्ना उन्‍हें लेने के देने पड़ जाएंगे। उन्‍हें नुकसान होगा।

दरअसर ‘एक्साइज मिनिस्ट्री, भारत सरकार’ द्वारा फील्ड वितरण अधिकारी के पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। जिसमें 2200 रुपये पंजीयन शुल्क के रूप में देने होंगे। यह दावा किया जा रहा है।

 PIB Fact Check में यह नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया है। ऐसा कोई भी मंत्रालय या आबकारी विभाग रोजगार योजना केंद्र सरकार के अधीन नहीं है।