पीएम के विशेष कार्यक्रम के लिए बिहार में खास इंतजाम

बिहार
Spread the love

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी किसानों को संबोधित करेंगे। इस किसान सम्मेलन का प्रसारण बिहार के सभी 534 प्रखंडों में किसानों के बीच किया जायेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में पीएम मोदी के संबोधन का प्रसारण करने की व्यवस्था की गयी है। सभी कृषि विज्ञान केंद्र, ई-किसान भवन समेत अन्य स्थानों पर इसका प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक 93 विधानसभा क्षेत्रों में किसान सम्मेलन या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। पार्टी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में ढाई लाख से ज्यादा किसान शामिल हो चुके हैं।