बक्सर। बिहार के बक्सर में बेखौफ अपराधियों ने राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष भारती के पुत्र चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव सिरमपुर अहिरौली में सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। घटना गुरुवार की है। अपराधियों ने चंदन के सिर में नजदीक से गोली मारी है, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना स्थल से पुलिस ने 9 एमएम का खोखा भी बरामद किया है। सिर में नजदीक से गोली मारने के कारण चेहरा पहचानने में दिक्कत आ रही थी। परिजनों ने चंदन के लापता होने की रिपोर्ट बुधवार को ही थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस ने हुलिया के आधार पर संतोष भारती को पोस्टमार्टम हाउस बुलाया, तब शव की पहचान हो सकी। अपराधियों की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की।