
कांके। यूथ क्लब कांके की ओर से बीएयू मैदान में आयोजित कांके गोल्डकप फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को असदज स्पोर्टिंग बड़ागाईं व सदान ब्रदर्स चांडिल के बीच खेला गया। इसमें खेल के दौरान दोनों टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन निर्धारित समय पर दोनों टीमें गोल करने में असफल रहे। इसके बाद आयोजकों ने टाईब्रेकर का सहारा लिया।
जिसमें 1-5 गोल से सदान ब्रदर्स चांडिल की टीम फाईनल मुकाबले का चैंपियन बनी। विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार रुपये नकद व एक बड़ा ट्राॅफी और उपविजेता असजद स्पोर्टिंग बड़ागाईं की टीम को 1 लाख 1 हजार रुपये नकद व छोटा ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं मैन आफ द सीरीज का खिताब चांडिल टीम के गोलकीपर तरुण कुमार महतो को एलइडी टीवी और फाईनल मैच के मैन आॅफ द मैच बड़ागाईं के खिलाड़ी निखिल बारला को दिया गया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा, जिला परिषद सदस्य इंद्रजीत कुमार अनिल, मोजिबुल अन्सारी, मुख्य संरक्षक रंजीत टोप्पो, अध्यक्ष अंजय बैठा, सचिव हनीफ अन्सारी, कोषाध्यक्ष बिनोद सांगा, अजीजुल अन्सारी, उमेष कुमार महतो ने संयुक्त रुप से किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में संरक्षक जमील अख्तर, जुल्फिकार खान, उपाध्यक्ष रईस अन्सारी, सज्जाद अन्सारी, बसारत अन्सारी, सैफुल्लाह खालिद, अलीमुद्दीन अन्सारी, भूगोल उरांव सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र लिंडा ने दी।