रोलिक का रिटेल आउटलेट सह शोरूम खुला

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची । झारखंड की प्रसिद्ध आइसक्रीम फैक्ट्री रोलिक का रिटेल आउटलेट सह शोरूम का उद्घाटन श्रीमती आशा गोयनका ने 6 दिसंबर को किया। शोरूम रांची के लालजी हीरजी रोड में है। कंपनी के निदेशक अभिषेक नारसरिया ने बताया कि इस पार्लर में 50 तरह के आइसक्रीम और शेक उपलब्ध है।

इस अवसर पर प्रदीप नारसरिया, रामअवतार नारसरिया, प्रीति नारसरिया,राजेश सुल्तानिया, डॉ पवन चौधरी, सुशील नारसरिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, वीनु ठक्कर सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।