इनामी हार्डकोर उग्रवादियों की तस्वीर जारी, सूचना देने वालों को मिलेगा पुरस्कार

झारखंड
Spread the love

रांची । झारखंड पुलिस ने राज्य में सक्रिय बारह वांछित हार्डकोर उग्रवादियों की तस्वीर सहित उनपर घोषित इनाम की सूची जारी की है। इसमे सभी हार्डकोर उग्रवादी एवं उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

इन नंबरों पर दे सूचना
इनके एवं इनकी संम्पति के बारे में किसी तरह की सूचना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को अथवा पुलिस उप-महानिरीक्षक दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्र को 9431706118, पुलिस उप-महानिरीक्षक कोल्हान को 9431706135, वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर को 9431706480, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को 9431706136, पुलिस अधीक्षक खूंटी को 9431706116, पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां को 9431706529 और पुलिस अधीक्षक चाईबासा को 9431706451 पर सूचित करें।

ये हैं हार्डकोर उग्रवादी
मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल जी उर्फ सागर, पिता-दर्पण भास्कर, सा0-मदनडीह, थाना- पीरटांड, जिला -गिरिडीह।
इनाम की राशि-1,00,00,000/(एक करोड़ रुपये मात्र)

प्रशांत बोस उर्फ किसन दा उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा, पिता-ज्योतिन्द्र नाथ सन्याल, ग्राम-जादवपुर, जिला-24 परगना, पश्चिम बंगाल।
इनाम की राशि- 1,00,00,000/(एक करोड़ रुपये मात्र)

अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांड़ी उर्फ रमेश, पिता-टोटो मरांड़ी उर्फ तारू मांझी, ग्राम-झरहा बालेथान, थाना-पीरटांड, जिला-गिरिड़ीह।
इनाम की राशि- 1,00,00,000/(एक करोड़ रुपये मात्र)

असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर, पिता-कार्तिक मंडल, ग्रा0 -उत्तर फुलचक, थाना -चंदकोणा, जिला – पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बंगाल।
इनाम की राशि- 1,00,00,000/(एक करोड़ रुपये मात्र)

चमन उर्फ लम्बु उर्फ करमचन्द हांसदा, पिता-मरांग दा, ग्राम – बेलाटांड (जोनराबेडा), थाना-पीरटांड, जिला-गिरिडीह।
इनाम की राशि- 25,00,000/(पच्चीस लाख रुपये मात्र)

लालचंद हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा, पिता-धानु हेम्ब्रम, ग्राम-बंशी टोला, थाना-नवाडीह, जिला-बोकारो।
इनाम की राशि- 25,00,000/(पच्चीस लाख रुपये मात्र)

मोछू उर्फ मेहनत उर्फ विभीषण उर्फ कुम्बा मुर्मू, पिता-बैजन मुर्मू, ग्राम-घोड़ाबंधा, थाना-बरवाअड्डा, जिला-धनबाद।
इनाम की राशि- 25,00,000/(पच्चीस लाख रुपये मात्र)

अजय उर्फ अजय महतो उर्फ टाईगर उर्फ बासुदेव, पिता-चान्दो महतो उर्फ प्रेमचन्द्र महतो, ग्राम-नवाडीह, थाना-पीरटांड़, जिला-गिरिडीह।
इनाम की राशि- 25,00,000/(पच्चीस लाख रुपये मात्र)

अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुका मुंडा, पिता-सुखराम मुंडा, सा0-तमराना, थाना-तमाड़, जिला-रांची।
इनाम की राशि- 15,00,000/(पंद्रह लाख रुपये मात्र)

सुरेश सिंह मुंडा पिता-सोमरा मुंड़ा, ग्राम-बारूहातु, थाना-बुंडू, जिला-रांची।
इनाम की राशि- 15,00,000/(पंद्रह लाख रूपये मात्र)

जीवन कण्डुलना उर्फ पतरस कण्डुलना, पिता-मशीह दास कण्डुलना, सा0-जापुद, थाना-रनियां, जिला-खूंटी।
इनाम की राशि- 10,00,000/(दस लाख रुपये मात्र)

महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक, पिता-जरासिंधु प्रमाणिक, सा0-दारूदा, थाना-ईचागढ़, जिला-सरायकेला-खरसावां।
इनाम की राशि- 10,00,000/(दस लाख रुपये मात्र)