जनता दल यूनाइटेड को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान इसको लेकर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि संगठन को और मजबूत करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
जेडीयू की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो पदों को लेकर घोषणा की। उन्होंने कहा कि कब तक पदों को लेकर चलते रहेंगे। हालांकि, इस फैसले पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगेगी, लेकिन आरसीपी सिंह का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने अपना उत्तराधिकारी बताया था।