पीएम से शिकायत करने साइकिल से निकल पड़े रामायण

बिहार
Spread the love

छपरा जिले के डोरीगंज के भैरोपुर निजामत गांव के रामायण प्रसाद चौरसिया ने भ्रष्टाचार की शिकायत पंचायती राज अधिकारियों और जिलाधिकारी तक से की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद भी रामायण का मनोबल नहीं टूटा। वे अब शिकायतों का पुलिंदा लेकर साइकिल से प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली के लिए चल पड़े हैं। बुधवार 30 दिसंबर को 600 किलोमीटर साइकिल चलाकर कानपुर पहुंच चुके हैं।

पीएम कार्यालय पहुंचने के लिए उन्हें 400 किलोमीटर का सफर और तय करना है। छपरा सदर प्रखंड में राशन डीलरों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण इनके खिलाफ शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं होती।

रामायण प्रसाद चौरसिया पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जिले के सभी अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेज कर चुके हैं।