बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया।हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव की है।नावकोठी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बभनगामा गांव में कई अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और इसिलए जमा हुए हैं।सूचना के आधार पर जब नावकोठी थाने की पुलिस ने बभनगामा में घेराबंदी की, तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नावकोठी पीएससी में भर्ती कराया गया है।नावकोठी थाना प्रभारी का कहना है कि हमले के बाद भी पुलिस ने साहस दिखाते हुए कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है और कुछ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।