ब्रिटेन के PM होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। देश के गणतंत्र दिवस समारोह, 2021 के मुख्‍य अतिथि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) होंगे। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने भारत के निमंत्रण को स्वीकार किए जाने की जानकारी दी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

निमंत्रण स्वीकार करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह भारत ब्रिटेन संबंधों के नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा। इससे पहले मंगलवार को भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत की। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी हुई।