टीन, कनस्तर और ढोल पीटकर पीएम मोदी की मन की बात अनसुनी की

मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। किसान संगठनों के आह्वान पर ट्रेड यूनियनें, छात्र-युवा और महिलाओं के जनसंगठनों ने टीन, कनस्तर और ढोल पीट कर पीएम मोदी की मन की बात की अनसुनी की। इस दौरान उन्होंने बहुत हुआ मन की बात, हमें चाहिए काम की बात, और मोदी जी की मन की बात धोखा है के नारे लगाये।

झारखंड की राजधानी रांची सहित के कई जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम हुए। रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर विभिन्न किसान संगठनों, ट्रेड यूनियनों और छात्र-युवा, महिला संगठनों ने किसान आंदोलन के समर्थन मे यह अभियान चलाया।

सदस्यों ने कहा कि इस अभियान और विरोध प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की झूठ को बे नकाब किया गया। जैसे-जैसे किसान आंदोलन का दायरा बढ़ता जा रहा है, भाजपा और उनके नेताओं की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। अब स्वयं प्रधानमंत्री ने किसानों के आंदोलन से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इस काम मे वे विपक्ष शासित राज्यों पर हमले कर रहे हैं। केरल सरकार को अपने निशाने पर लेने के लिए वहां किसानों को एमएसपी नहीं मिलने की बात कही। जबकि देश में केरल एक मात्र राज्य है, जो किसानों को भारत सरकार द्वारा घोषित दर के मुकाबले स्वामी नाथन कमेटी द्वारा तय रेट का भुगतान करता है। इतना नहीं वहां सब्जी उत्पादक किसानों को भी एमएसपी के दायरे मे लाया गया है।

कार्यक्रम में किसान सभा (एआईकेएस) के विरेन्द्र कुमार, सीटू के प्रकाश विप्लव, अनिर्वान बोस, एटक के अशोक यादव, एक्टू के भुवनेश्वर केवट, एआईयूटीयूसी के मिंटू पासवान, एआईएसएफ के लोकेश आनंद, आईसा की नौरीन, एआईडीएसओ के जूलियस फ्युचिक, एआईवाईएफ के अजय सिंह, एआईपीएफ के नदीम खान, बेफी के एमएल सिंह, कनक चौधरी, एडवा की वीणा लिंडा, रेणु प्रकाश, आदिवासी अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नवीन चौधरी और सुनील साह समेत बड़ी संख्या में छात्रों-युवाओं ने हिस्सा लिया।